रामनगर बाराबंकी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ईको वैन में मारी टक्कर ईको वैन मे सवार 11 लोग घायल हो गए जिनके समुचित इलाज के लिए रामनगर और बड़ा गांव सीएचसी में भर्ती कराया गया जिनमें से चार लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया है स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर कोतवाली क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग गोंडा बहराइच हाईवे स्थित सुरवारी गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग गोंडा बहराइच हाईवे पर लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बहराइच डिपो की रोडवेज बस ने हाईवे पर ईको वैन कार में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दंपति समेत 11 लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची रामनगर कोतवाली पुलिस ने हादसे में घायल सरोज पत्नी रामकुमार निवासी बसंतपुर गोंडा गोविंद पुत्र प्रेम थाना रामगाँव बहराइच चंदन पुत्र इंस्पेक्टर गोस्वामी निवासी करनैलगंज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया तथा दम्पति रामरती व उद्धव राम निवासी तिवारी बाजार तरबगंज अरुण पुत्र पारस व उनकी पुत्री रेशमा निवासी ललपुरवा अंग्रेज निवासी जरवल रोड ऊषा पत्नी लक्ष्आराम निवासी चैनपुरवा करनैलगंज अलख राम पुत्र शंभू निवासी परसौना तथा घायल व्यक्तियों को सीएससी बड़ागांव भिजवाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सरोज गोविंद चंदन एक अन्य व्यक्ति जिसकी जानकारी नहीं मिल पाई है गंभीर होने पर जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया है हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनो को हाईवे से किनारे करवा कर यातायात बहाल कराया रामनगर कोतवाल अनिल कुमार पांडे ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है

रिपोर्टर रामानंद सागर के साथ तेज बहादुर शर्मा मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *