एम डी न्यूज़ से संवाददाता जगजीवन राम थाना प्रभारी सफदरगंज बाराबंकी*आपको बताते चलें खबर उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी तहसील सिरौली गौसपुर थाना मसौली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा सहादतगंज में पूर्णमासी के दिन रामलीला मैदान में हुआ राम रावण के बीच युद्ध जिसमें राम ने रावण को पराजित करके असत्य पर सत्य की विजय हुई तथा दूर-दराज से आए हुए ग्रामीण लोगो की काफी भीड़ मेला परिसर में देखने को मिली जैसे कि बताया जा रहा है कि यह मेला कई वर्षों से लगता चला आ रहा है और इस मेले में कई प्रकार की खूबियां देखने को मिली ऐसी लड़ाई कहीं पर नहीं देखी गई जो आज कस्बा सहादतगंज के रामलीला मैदान में हुई है यह मेला हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी देखने को मिला जैसे की मेला प्रांगण में कई प्रकार की दुकाने लगी थी जैसे की खिलौने और मिठाइयों की दुकानें भी काफी लगी थी सभी लोग मेला देखने के बाद मिठाइयां एवं बच्चों के लिए खिलौने खरीदे दुकानदारों की जमकर खरीदारी होने पर दुकानदार बहुत खुश नजर आए तथा मेल परिसर में थाना मसौली और कस्बा सहादतगंज पुलिस चौकी प्रभारी तथा बड़ी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पीएससी बल मौजूद रही जिससे आने वाले लोगों को कोई अनहोनी घटना न घटित हो इस मेला के कमेटी अध्यक्ष दिलीप कुमार दीक्षित के कर कमलों द्वारा लगवाया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *