69 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू।

रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं

बदायूं, बिसौली मदन लाल इंटर कालेज बिसौली के मैदान पर तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन 600 मीटर दौड़ में अतुल यादव आर वी इंटर कालेज वुटला प्रथम,आकाश मदन लाल इंटर कालेज बिसौली द्वितीय रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चन्द गुप्ता और विशिष्ट अतिथि डॉ जय पाल सिंह व्यस्त ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

राजकीय कन्या इंटर कालेज बिसौली बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया, त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज आसफपुर की प्रतिज्ञा,महक,चंचल,वीणा ने छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोह लिया।मुख्य अतिथि सहित डीआई ओएस लाल जी यादव ने मार्चपास्ट की सलामी ली। उसके बाद अतिथियों ने आसमान में शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर रैली के शुभारंभ की घोषणा की। मुख्य अतिथि पूर्व नगर विकास मंत्री व सदर विधायक महेश चन्द गुप्ता ने कहा कि बच्चों में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य छिपी होती है। बशर्ते शिक्षक उसकी पहचान कर लें। खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई भी बहुत जरूरी है। ये खिलाड़ी अपने जिला, मंडल और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। विशिष्ट अथिति डॉ जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करें। खेल से अनुशासन की सीख भी मिलती है। खेलों से प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। प्रतियोगिता के सीनियर बालिका वर्ग की 800 मीटर बालिका दौड़ राजकीय कन्या इंटर कालेज बदायूँ की छाया प्रथम,राजा राम इंटर कालेज बदायूँ की छात्रा आकांक्षा द्वितीय,केदार नाथ इंटर कालेज की काजल इ तृतीय रही।जूनियर बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में नन्दनी राजा राम इंटर कालेज बदायू की नेहा प्रथम,राजकीय कन्या इंटर कालेज बदायू की प्रीती द्वितीय,केदारनाथ इंटर कालेज की मुस्कान तृतीय रही।सीनियर वर्ग की गोला फेक में लबीस चौधरी मदन लाल इंटर काले प्रथम,दीपांशु शर्मा नेहरू इंटर कालेज अलापुर द्वितीय,मोहम्मद अयान मदन लाल इंटर कालेज विसोली तृतीय रहे।800 मीटर सीनियर वर्ग में दीपक कुमार मदन लाल इंटर कालेज बिसौली प्रथम,विपिन कुमार पन्ना लाल इंटर सहसवान प्रथम,विनीत राधे लाल इंटर कालेज कछला तृतीय रहे।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ लाल जी यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता का संचालन व उदबोधन वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक ओमवीर यादव ने किया।इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य गुलनवाज अहमद,अबन्तिका सिंह,आलोक पाठक,रजनीश कुमार,राजीव कुमार शर्मा डॉ घनश्याम दास ,राजकमल जी,पूर्व प्रधानाचार्य राकेश कुमार शर्मा प्रबन्धक अनिल कुमार पाठक,प्रबन्धक राजीव गर्ग,अजय कुमार पटेल ,देशराज सिंह यादव,भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वाष्णेय जी,राम शहाय विंदु,प्रतियोगिता संयोजक करतार सिंह,सह संयोजक राजकुमार शर्मा,डॉ अमलेश गुप्ता,सतवीर पाल, रामवीर सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *