
किसानों से की मुलाकात हर सम्भव मदद का दिया भरोसा
हरेन्द्र प्रताप सिंह
बस्तौली खीरी। विकास खण्ड बिजुआ के ग्राम बेलहा सिकटिहा,बझेड़ा , रेतीपुरवा में विधायक अमन अरविंद गिरी ने जा कर इस साल की हुई परियोजनाओं का निरीक्षण किया परियोजना के द्वारा हुए कार्यों से बाढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घरों ओर किसानों की फसलों को बचाया जा सका इसके लिए गोला विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा जलशक्ति मंत्र स्वतंत्र देव सिंह का धन्यवाद किया साथ ही भविष्य मे अन्य बेहतर परियोजनाओं को लेकर सम्बंधित अधिकारियों से वार्तालाप कर ओर भी बेहतर रूप से परियोजनाओं को किया जाए जिससे ग्रामवासियों को उन परियोजनाओं का लाभ मिल सके
इस मौके पर वेद प्रकाश दीक्षित, प्रधान नेपाली राज, जयप्रकाश, प्रधान हरिश्चन्द्र , श्रवण मिश्रा , अमित ,सज्जन खान , पूर्व प्रधान चरणपाल सिंह, मंजीत सिंह ,अमरीक सिंह , सुधीश बाजपेई, अमरीक सिंह सहित ग्रामवासी मौजूद रहे !!
