
एम, डी, न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एंव थानाध्यक्ष पुरकाजी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 08.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर करोड़ों रुपये के ब्युटी प्रोडेक्टस कंपनी के मामले में वांछित अभियुक्तों को धमात नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे व निशांदेही से 04 करोड से अधिक मूल्य के ब्यूटी प्रोडेक्टस, 01 कार, फर्नीचर आदि बरामद कर जब्त किये गये हैं। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपने नाम, अमित कुमार गौतम पुत्र धीरज सिंह निवासी ग्राम खेडकी थाना पुरकाजी, मुजफ्फऱनगर। डॉ0 शादाब पुत्र उस्मान निवासी मोहल्ला झोझगान कस्बा व थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर। व सरफराज पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला झोझगान कस्बा व थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर बताया।थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
