शाबान सिद्दीकी

फरधान खीरी : झूठ पर सच्चाई और बुराई पर अच्छाई की हमेशा जीत होती है। मन्यौरा रामलीला में भगवान राम ने रावण और समस्त राक्षसों का वध कर दिया।रामलीला बुधवार को मंचित राम लीला में श्री राम सेना और रावण सेना के मध्य युद्ध के दृश्य दर्शाए गए। युद्ध में अंहकारी रावण अपनी सेना सहित मारा गया। वर्षाें से रामलीला का मंचन कर यही समझाने का प्रयास किया जाता आ रहा है कि हर व्यक्ति को अपने अंदर की बुराइयों को अपने विनाश का कारण नहीं बनने दिया जाना चाहिए।मन्यौरा मेला में मंचित रामलीला के पहले दृश्य में रावण दरबार में अंगद का दृश्य दर्शाया गया। जिसमें पहले तो अंगद रावण को समझाते हैं कि वह भगवान राम से समझौता कर ले और सीता माता को लौटा दें, लेकिन रावण की धमकियों और भगवान राम और लक्ष्मण को कमजोर बनवासी बताने और उन्हें कुछ पल में हरा देने जैसी बातें करने पर अंगद रावण के दरबार में बैठे सभी को चेतावनी देता है कि भगवान राम को हराना तो दूर आप उनके एक भक्त अंगद का पांव ही उठा कर दिखा दें। इससे सभी को भगवान राम की शक्ति का अहसास हो जाएगा। जब सभी लोग पांव को हिला भी नहीं सकते तो रावण स्वयं पांव उठाने आते हैं। इस पर अंगद कहते हैं कि वह उनके पांव पड़ने के बजाय भगवान राम की शरण में चला जाए तो बेहतर होगा, लेकिन अहंकारी रावण नहीं मानता और युद्ध करने उतरता है। एक-एक कर उसके सभी सभी राक्षस योद्धा चित हो जाते हैं आखिर रावण भी मारा जाता है।थाना प्रभारी निरक्षक दयाशंकर द्विवेदी व पुलिस प्रशासन , फायर ब्रिगेड की गाड़ी मेले में मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *