लखीमपुर खीरी में मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक अनोखी पहल की गई है

, जहां दृष्टिबाधित बालिका मोनी वर्मा को एक दिन की सीडीओ बनाया गया है। मोनी गोला गोकर्णनाथ की ग्रामीण छात्रा हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से एमए और संस्कृत में पीएचडी कर रही हैं। वह एक JRF स्कॉलर भी हैं।