बहु आयामी समाचार एमडी न्यूज़ वॉइस ब्यूरो चीफ लखनऊ मंडल मोहम्मद आमिर 9 अक्टूबर
लखीमपुर खीरी लोकल फॉर वोकल” और “मेक इन इंडिया” की भावना को आत्मसात करते हुए, उत्तर प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में शुक्रवार से जिले का विलोबी मैदान 10 दिवसीय स्वदेशी मेले की हलचल से गूंज उठेगा। यह मेला सिर्फ विक्रय का मंच नहीं, बल्कि महिलाओं के हुनर, स्थानीय उत्पादकों की मेहनत और स्वदेशी संस्कृति का उत्सव है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने मेले की तैयारियों का जायजा लिया और निर्देश दिए कि हर स्टॉल व्यवस्थित और आकर्षक हो, ताकि आने वाले लोग महिला उद्यमियों और स्थानीय उत्पादों की प्रतिभा का पूरा अनुभव कर सकें।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉल्स की व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई और आने वाले दर्शकों की सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। सीडीओ ने कहा कि स्वदेशी मेला केवल विक्रय का मंच नहीं है, यह महिलाओं के हुनर, उनकी मेहनत और हमारी संस्कृति का उत्सव है। इस मेले में आने वाला हर व्यक्ति यह महसूस करेगा कि स्थानीय उत्पाद कितने खास हैं।

मेला में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, स्थानीय हस्त शिल्पियों, एमएसएमई इकाइयों द्वारा अपने उत्पाद प्रस्तुत किए जाएंगे। आने वाले दिवाली पर्व से पहले लगाए जाने वाले इन स्टॉल्स में स्थानीय उत्पादकों को विशेष प्राथमिकता देते हुए निःशुल्क स्टाल आवंटित किए जायेगे, ताकि उनकी मेहनत और प्रतिभा सीधे बाजार से जुड़ सकें और उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर मिले। मेला में शासन की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी भी जनता तक पहुंचाई जाएगी। लोगों को योजनाओं का लाभ सीधे समझने और उठाने का अवसर मिलेगा।

उपायुक्त उद्योग उज्जवल सिंह ने बताया कि यह मेला ‘लोकल फॉर वोकल’ और स्वरोजगार की भावना को जमीनी स्तर पर उतारने का प्रयास है। स्थानीय उत्पादकों को मंच देकर हम उन्हें आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ बना रहे हैं।
