बॉडीबिल्डिंग का जलवा : मिस्टर इंडिया पंकज यादव रहे दर्शकों का आकर्षण केंद्र

ब्रेकिंग न्यूज़ MDआनंद कुमार रिपोर्टर बाराबंकी

बाराबंकी। देवा मेला में आयोजित 2025 की बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में गाजीपुर के रहने वाले मिस्टर इंडिया बाड़ी बिल्डर पंकज यादव ने अपनी दमदार और अद्वितीय प्रस्तुति से पूरे ऑडिटोरियम में हौसले और उत्साह की लहर दौड़ा दी। उनके सशक्त, संतुलित और सुंदर कद काठी वाले प्रदर्शन ने युवा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैसे ही पंकज यादव स्टेज पर उतरे, दर्शकों ने कुर्सियों पर खड़े होकर तालियों और जयकारों से उनका उत्साहवर्धन किया। उनका अनुशासन, मेहनत और समर्पण सभी प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया। आयोजन समिति और उपस्थित दर्शक उनकी ताकत, दृढ़ता और मंच पर आत्मविश्वास भरे प्रदर्शन के कायल हो गए। पंकज यादव का यह शानदार प्रदर्शन न केवल प्रतियोगिता को रोमांचक और जीवंत बना गया, बल्कि युवाओं में फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता और प्रेरणा भी जगाई। प्रतिभागियों, आयोजकों और दर्शकों की संयुक्त सराहना ने यह स्पष्ट कर दिया कि पंकज यादव का यह प्रदर्शन बॉडीबिल्डिंग की दुनिया में नई ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *