MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

पंजाब के मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन का निधन, सलमान की ‘टाइगर 3’ जैसी कई फिल्मों में खूब जमाया था रंग
पंजाब के मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। उन्हें खेल जगत के साथ-साथ ‘टाइगर 3’, ‘मरजावां’ जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता रहा है। हॉलीवुड स्टार अर्नोल्ड श्वार्जनेगर का भी ध्यान खींचा था , जिन्होंने उन्हें एशिया में हेल्थ प्रोडक्ट के प्रचार के लिए अपना ब्रैंड एंबेसडर चुना था
पंजाब के मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन अब नहीं रहे। खेल के साथ-साथ वरिंदर सिंह फिल्मी दुनिया से भी ताल्लुक रखते थे। उन्हें लोग आयरन मैन के नाम से भी जानते थे। वरिंदर सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’, ‘मरजावां’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। बताया जाता है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है
वरिंदर सिंह घुम्मन अपनी शानदार बॉडी और सलमान खान की ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में अपने किरदारों के लिए जाने जाते थे। शुरुआती रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ
पंजाब के उपमुख्यमंत्री ने जताया दुख, कहा- पंजाब का नाम रोशन किया
बताया जा रहा है कि उन्हें अमृतसर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। पंजाब के उपमुख्यमंत्री और डेरा बाबा नानक से विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने ट्विटर पर दुख जताते हुए कहा, ‘पंजाब के फेमस बॉडी बिल्डर और एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन के निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और प्रतिभा से उन्होंने दुनिया भर में पंजाब का नाम रोशन किया। वाहेगुरु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुःखद दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।