इकलाक खान रिपोर्ट
बाराबंकी के फतेहपुर क़स्बा सूरतगंज में आयोजित मां विशाल भगवती जागरण कार्यक्रम का समापन भव्य शोभायात्रा और विधिवत के साथ किया गया। इस अवसर पर सेवता तिवारी विशेष रूप से मौजूद रहे।
जागरण में श्रद्धालु शामिल हुए और भंडारे का कराया गया आयोजन जयकारों से वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था उमेश कुमार वर्मा,गौरव चौधरी, दीपक प्रजापति एवं शुभम अवस्थी सहित पुलिस टीम लगातार मौजूद रही और व्यवस्था संभाले रही स्थानीय श्रद्धालुओं ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती जागरण ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह का वातावरण बना दिया

