MD News kannauj ब्रेकिंग न्यूज़। हमारे गांव ग्राम हरेईपुर रामपुर मंझिला में जिला पंचायत अध्यक्ष की तरफ से गांव को जोड़ते हुए एक नाले का निर्माण करवाया गया जिसमें नाले का निर्माण पूर्ण रूप से अधूरा है जिससे बरसात का पानी निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं पर पूरे गांव का इस नाले से पानी निकलता है जो कि बरसाती की तरफ नाले का बहाव है जिससे नाले का अधूरा काम होने के कारण पानी हमारे दरवाजे पर हीभर जाता है जिससे गंदा पानी भरा होने के कारण बीमारियों को दावत दे रहा है जिससे एक सरकारी हैंड पंप लगा है उसमें भी पानी खराब आने लगा जिससे पूरा घर बीमार पड़ा हुआ है जिला पंचायत अध्यक्ष को सूचना देने पर कोई भी संतोष जनक उत्तर नहीं दिया गया कह दिया गया कि अभी बजट नहीं है जब बजट आएगा तब देखेंगे इसके बाद नल की शिकायत ग्राम प्रधान से की शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि हम आपका नल रिबोर करवा देंगे कम से कम 2 महीने हो चुके हैं अभी तक ना तो रिबोर हुआ है अगर नल से एक बाल्टी पानी भरने पर 5 मिनट में सारा पानी लाल हो जाता है उसे पानी को पीने से सर घर बीमार पड़ा हुआ है और सारे अधिकारी कान में उंगली डालें बैठे हुए हैं किसी से शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई रिपोर्टर धर्मेंद्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed