एमडी न्यूज़ से सोनू पटेल कि रिपोर्ट लखीमपुर खीरी में एक मस्जिद में अज्ञात लोगों द्वारा कुरआन और मुसल्ला चटाई जलाने का मामला सामने आया हैयह घटना फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा खैय्या मजरा कोड़री में हुई। मस्जिद के इमाम मौलाना अबरार ने बताया कि जब वह सुबह 5:00 बजे मस्जिद पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि सारा सामान जल चुका था। इस घटना की जानकारी ग्राम प्रधान शमशाद खान और पुलिस को दी गई। पुलिस और सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर मुस्लिम समुदाय को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, यह पुष्टि नहीं हुई है कि कुरआन भी जला है या नहीं। इमाम ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि धर्म के साथ कोई खिलवाड़ न किया जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
