एमडी सोनू पटेल कि रिपोर्ट *लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र में गौशाला की लापरवाही के कारण आवारा पशुओं का आतंक बढ़ गया है*। ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी के सिंगाही रोड पर स्थित अस्थायी गौशाला में लंबे बजट के बावजूद एक भी गौवंश नहीं है, जिससे क्षेत्र में हादसे बढ़ रहे हैं।*आवारा पशुओं के कारण हो रही घटनाएं*- *सड़क हादसे*: आवारा पशुओं के कारण निघासन चौराहे पर राहगीर चोटिल होते रहते हैं।- *गौशाला की लापरवाही*: गौशाला में लंबे बजट के बावजूद गौवंश नहीं हैं, जिससे पशु सड़कों पर घूम रहे हैं।- *जिम्मेदारों की लापरवाही*: जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण गौशाला की स्थिति खराब है ¹ ²।*गौशाला की स्थिति सुधारने के लिए*- *गौवंश को रखने की व्यवस्था*: गौशाला में गौवंश को रखने की व्यवस्था होनी चाहिए।- *नियमित निगरानी*: गौशाला की नियमित निगरानी होनी चाहिए।- *जिम्मेदारों पर कार्रवाई*: लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए ³।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed