ब्रजेन्द्र नन्दन
वाराणसी मीडिया प्रभारी
एम डी न्यूज़

राष्ट्रीय मानव अधिकार एवम भ्रष्टाचार निवारण भारत अर्थात नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड एन्टी करप्शन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान महेश मीणा के आदेशानुसार दीपक मोदनवाल को काशी प्रान्त अध्यक्ष एवम प्रदीप गुप्ता को मण्डल प्रभारी मनोनीत किया गया।मनोनयन के कड़ी में वाराणसी से मण्डल अध्यक्ष श्रीमान ब्रजेन्द्र नन्दन जो कि भारतीय जीवन बीमा निगम वाराणसी शाखा में कार्यरत है एवम समाजसेवी भी हैं और वाराणसी से जिलामहासचिव श्रीमान विनय वर्मा दोनों पदाधिकारियों ने दीपक मोदनवाल को मिष्ठान खिलाकर पुष्प गुच्छ देकर अंगवस्त्र के साथ नियुक्ति पत्र आई कार्ड देकर सम्मानित किया एवम श्रीमान दीपक जी एवम प्रदीप जी को संगठन के द्वारा दिए गए कर्तव्यों एवम दायित्वों को पूरी ईमानदारी निभाने का वचन भी दिलाया।इस दौरान मौजूद वाराणसी मण्डल अध्यक्ष ब्रजेन्द्र नन्दन, वाराणसी जिलामहासचिव विनय वर्मा वाराणसी जिलामहासचिव महिला मोर्चा सिमरन राजू मोदनवाल अन्य।