MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना थाना पुलिस द्वारा गौकशी के अभियोग में वांछित व 10000/- रूपये के इनामी अभि० को दौराने पुलिस मुठभेड घायल अवस्था में किया गिरफ्तारा
गिरफ्तार शुदा घायल अभि० के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कारण एक खोखा कारण 315 बोर व एक स्पलेण्डर मो०सा० बरामद की गयी।
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित/वारण्टी अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बुढाना महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान प्र०नि० बुढाना महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-362/25 धारा-3/5/8 सीएस एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त 1. आस मौहम्मद उर्फ राठी पुत्र जिलेदीन नि० ग्राम कल्याणपुरी थाना रतनपुरी मु० नगर को दौराने पुलिस मुठभेड़ घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व एक स्पेलण्डर मो० सा० बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
“विवरण” अवगत कराना है कि थाना हाजा पर मु0अ0स0-362/25 धारा-3/5/8 सीएस एक्ट में अभियुक्त आस मौहम्मद उर्फ राठी पुत्र जिलेदीन नि० ग्राम कल्याणपुरी थाना रतनपुरी मु० नगर वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा से पुलिस टीम का गठन कर तलाश व पतारसी सुरागरसी की जा रही थी। इसी क्रम में वांछित अभियुक्त आस मौहम्मद उर्फ राठी उपरोक्त पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था। आज दिनाक 10.10.25 को थाना बुढाना पुलिस को ग्राम हुसैनपुर के जंगल में पटाखा फैक्ट्री के पास चैकिंग कर रहे थे। चैकिंग के दौरान लुहसाना की तरफ से एक स्पलेण्डर प्लस रंग काला मोटर साईकिल सवार व्यक्ति को चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया तो पुलिस पार्टी को देखकर मोटर साईकिल को पीछे मोडकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर बाइक को कच्चे रास्ते पर मोड दिया। करीब 300 मीटर आगे कच्चे रास्ते पर मो० सा० फिसल गयी। बदमाश द्वारा खुद को पुलिस पार्टी से घिरा देखकर मो०सा० छोडकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की
नीयत से फायर करने लगा तथा ईख के खेत में घुस गया। पुलिस पार्टी द्वारा ईख के खेत में कांबिग कर वांछित अभियुक्त को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन अभियुक्त चेतावनी को नजरअंदाज कर रूक रूक कर फायरिंग करने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को घेर कर जबाबी सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमे वांछित इनामी अभियुक्त आस मौहम्मद उर्फ राठी पुत्र जिलेदीन नि० ग्राम कल्याणपुरी थाना रतनपुरी मु०नगर को समय करीब 18.20 बजे बजे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त आस मौहम्मद उर्फ राठी उपरोक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है। तथा अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व एक स्पलेण्डर मो० सा० बरामद की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 05.09.25 को मैने अपने साथियो क साथ मिलकर गौकशी की थी। मेरे अन्य साथी पकडे गये थे। जिस कारण पुलिस द्वारा मुझे तलाश किया जा रहा था। मैं पुलिस से बचने के लिये इधर उधर छिप रहा था। आज मैं कुरावा के रास्ते शामली जा रहा था कि चैकिंग के दौरान आपने पकड लिया।
गिरफ्तार अभियक्तगण का नाम पता
- आस मौहम्मद उर्फ राठी पुत्र जिलेदीन नि० ग्राम कल्याणपुर थाना रतनपुरी मुम्नगर उम्र-40 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान
हुसैनपुर कला के जंगल मे पटाखा फैक्ट्री के पास
बरामदगी
अभियुक्त आस मौहम्मद के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व
एक स्पेलण्डर मो०सा०
गिरफ्तारी करने वाली टीम
01.प्र०नि० श्री सुभाष अत्री
02.उ0नि0 श्री संदीप कुमार
03.उ0नि0 श्री ललित कुमार
04.30नि0 श्री दीपक कुमार
- है0का0 64 सुनील कुमार
- है0का0 285 नीरज त्यागी
- है0का0 640 निर्वेश कुमार
- है0का0 93 संजय कुमार
- का0 1036 राजवीर
- का0 1913 इस्फाक
11.आपराधिक इतिहास
अभि० आस मौहम्मद उर्फ राठी पुत्र जिलेवीन निए ग्राम कल्याणपुर थाना रतनपुरी मुठनगर उम्र-40 वर्ष - मु0अ0स0-362/25 धारा-3/5/8 सीएस एक्ट थाना बुढाना मु०नगर
2.मु0अ0स0-400/08 धारा-60 (1) आबकारी एक्ट थाना रतनपुरी मु० नगर
03.मु0अ0स0-178/12 धारा- 3/5/8 सीएस एक्ट व 3/11 पशु क्रूरता अधि० थाना दोघट बागपत - मु0अ0स0-960/17 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधि० थाना रतनपुरी मु० नगर
- मु0अ0स0-129/29 धारा-3/25 ए एक्ट थाना मंसूरपुर मु० नगर
- मु0अ0स0350/16 धारा-11 पशु क्रूरता अधि० थाना बडौत बागपत
07.मु0अ0स0-420/25 धारा-109 (1) बीएनएस व 3/25/28 ए एक्ट थाना बुढाना मु० नगर