एमडी न्यूज ब्यूरो गोंडा अजीत कुमार यादव मंगल देव की हत्या के बाद परिजन से मिले गौरा विधायक- गोंडा- थाना इटियाथोक अंतर्गत पुलिस चौकी भवनियापुर खुर्द क्षेत्र के मजरे बन्धुक पुरवा निवासी मंगल देव (15 वर्षीय) हत्याकांड के बाद कई जन प्रतिनिधियों ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने के साथ-साथ पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। शुक्रवार को गौरा विधान सभा से भाजपा विधायक प्रभात वर्मा पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और परिजनों को ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि इस मुश्किल घड़ी में सभी परिवार के साथ हैं। गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने मृतक परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। और साथ ही जिलाधिकारी महोदया से आवास में संबंध में बात की।। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि इस हत्याकांड के आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार गरीब कमजोरों की मदद के लिए हमेशा कटिबद्ध है। इस मौके पर राम तीरथ वर्मा जिला मंत्री भाजपा गोंडा, सियाराम वर्मा, चंद्रिका प्रसाद, राम फेर वर्मा अजीत यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *