भानपुर से भारी मात्रा में विस्फोटक, पटाखे बरामद, एक गिरफ्तारहरेन्द्र प्रताप सिंहएमडी न्यूज़ बिजुआलखीमपुर खीरी जिले में भीरा पुलिस ने शुक्रवार को अवैध पटाखा निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। अयोध्या और फर्रुखाबाद में पटाखा फैक्ट्रियों में हुए विस्फोटों के बाद प्रशासन की सतर्कता के चलते यह अभियान चलाया गया। इस दौरान भानपुर बाजार स्थित एक घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और पटाखे बरामद किए गए, साथ ही एक युवक को हिरासत में लिया गया।छापेमारी अभियान के तहत, भीरा पुलिस ने सबसे पहले भीरा कस्बे की एक दुकान पर छापा मारा। यहां बिक्री के लिए रखे गए पटाखों की जांच में पाया गया कि दुकान का लाइसेंस समाप्त हो चुका था।इसके बाद, पुलिस टीम ने भानपुर बाजार में एक अन्य घर पर छापा मारा, जहां से बड़ी मात्रा में तैयार पटाखे बरामद हुए।प्राप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने पटाखा बनाने वाले व्यवसायी के घर के पास एक और मकान पर छापा मारा। इस मकान के एक कमरे से पटाखा बनाने के उपकरण, बारूद, चूना, पोटाश और अन्य रासायनिक अम्लों के साथ-साथ भारी मात्रा में बने और अधबने पटाखे जब्त किए गए।भीरा पुलिस ने बरामद सभी सामग्री को जब्त कर लिया है और पटाखा बनाने वाले युवक को हिरासत में रखा है। थानाध्यक्ष भीरा गोपाल नारायण ने बताया कि छापेमारी के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बरामद सामग्री की सटीक मात्रा का आकलन अभी नहीं किया जा सका है। क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी ने पुष्टि की कि भीरा कस्बा और भानपुर सहित क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी जारी है।
