बिंग ब्रेकिंग न्यूज
शुक्रवार को धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी बाघ के हमले मारे गए ग्राम दोदरा पंडितपुरवा निवासी स्वर्गीय मन्ना लाल निषाद के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। विधायक अवस्थी ने परिवार को ढ़ाढस बंधाया और शासन की ओर से 5,00,000 का चेक सौंपा। उन्होंने कहा की मन्ना लाल निषाद अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन अब उनका परिवार अकेले नहीं रहेगा ।
अब हम सब मिलकर उनके परिवार की जिम्मेदारी उठाएंगे और उनके हर सुख दुःख के साथी बनेंगे।
इस दौरान उप जिलाधिकारी धौरहरा शशिकांत मणि और कोतवाल धौरहरा शिवाजी दुबे मौजूद रहे। अधिकारियों की मौजूदगी में परिवार को चेक सौंपा गया,आगे सहायता के निर्देश दिए गए। विधायक अवस्थी ने कहा कि हम सब संकल्प लेते है की स्वर्गीय मन्ना लाल निषाद जी के बच्चों के लिए एक पक्का मकान बनवाया जाएगा। चूंकि परिवार भूमिहीन है इसलिए उन्हें पट्टा कर भूमि आवंटित की जाएगी। उन्होंने बताया कि परिवार को एक अंत्योदय राशन कार्ड भी दिया जाएगा ताकि उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके,साथ ही एक पशु सेड भी उपलब्ध कराया जाएगा जिससे यह परिवार पशुपालन कर आत्मनिर्भर बन सके, विधायक अवस्थी ने कहा इस परिवार की जिम्मेदारी अब हम सब की है।
