जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता

- सरस्वती वंदना से आरंभ हुआ कार्यक्रम, नृत्य-गीतों ने बढ़ाया उत्सव का उल्लास
बाराबंकी। देवा मेला के सांस्कृतिक मंच पर शनिवार को स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ, खंड शिक्षा अधिकारी देवा सुनील कुमार गौंड और जीजीआईसी देवा की प्राचार्या डॉ. सुविद्या वत्स ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राथमिक विद्यालय मलौली के बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की मंगल शुरुआत की। इसके बाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा की छात्राओं ने ‘नारी का करो सत्कार’ गीत से समरसता और सम्मान का संदेश दिया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मसौली की छात्राओं ने ‘विजयी भव’ गीत के माध्यम से राष्ट्रप्रेम का उत्साह जगाया, जबकि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हरख की छात्राओं ने राजस्थानी गरबा पर प्रस्तुत नृत्य से पूरे सभागार में ऊर्जा भर दी। प्राथमिक विद्यालय टिकराघाट के बच्चों ने ‘शक्ति है तू’ नाटक के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का सुंदर संदेश दिया। वहीं संस्कार ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने ‘कामयाबी कमाल की है’ पर प्रेरणादायक कव्वाली की प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। देवा मेला का यह सांस्कृतिक सत्र बच्चों की सृजनशीलता, आत्मविश्वास और देशप्रेम का प्रतीक बन गया।