MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

जनपद सहारनपुर कस्बा देवबंद के इस्लामी संस्थान देवबंद दारूउलम पहुंचे अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर मुतकीअमीर खान मुत्तकी देवबंद दारू उलम उन्हें देखने के लिए पहुंचे हजारों की संख्या में छात्र और देवबन्द निवासी लोगो की भारी भीड़
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने भारत दौरे के दौरान दारुल उलूम देवबंद में हदीस की इजाजत ली। उन्हें ‘हदीस-ए-सनद’ दी गई, जिसके बाद अब वे अपने नाम के आगे ‘मौलाना’ और ‘कासमी’ लिख सकेंगे