MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर के शुक्रताल में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष, मुजफ्फरनगर द्वारा आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर लगने वाले मेले हेतु की जा रही तैयारियों का किया निरीक्षण। कार्तिक पूर्णिमा मेला बेहतर सुविधाओं व सुदृढ सुरक्षा इंतजामों के साथ सुरक्षित व सुगम रहे इसके दृष्टिगत विभिन्न बिन्दुओं पर की गयी चर्चा, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर लगने वाले मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 11.10.2025 को जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल द्वारा शुक्रताल पहुंचकर मेले क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। अधिकारीगण द्वारा घाट पर साफ-सफाई, उचित प्रकाश व्यवस्था, जलस्तर सूचकांक पर निरंतर निगरानी, पुलिस बल के ठहराव व डयूटी प्वाइंट, अस्थायी शौचालय, चेजिंग रुम, यातायात नियंत्रण, श्रद्धालुओं की सुरक्षा से जुडी व्यवस्थाओं, बैरिकेडिंग, पार्किंग सहित अन्य प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की गयी तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *