एम, डी न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।

मुजफ्फरनगर।अवगत करा दे संयुक्त पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद के नेतृत्व में 13 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:00 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुज़फ्फरनगर को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह ज्ञापन जनपद के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में तैनात कुछ गार्डों द्वारा पत्रकारों एवं संपादकों के साथ की जा रही बदसलूकी के विरोध में दिया जाएगा राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद ने बताया कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है, जो जनता की आवाज़ को प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य करता है।

ऐसे में पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ अस्पतालों में ड्यूटी पर तैनात गार्ड पत्रकारों के साथ असम्मानजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है संयुक्त पत्रकार महासभा ने अपनी मांगों में कहा है कि-

1-अस्पताल परिसर में तैनात गार्डों को पत्रकारों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार रखने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाएं।

2-जिन गार्डों ने दुर्व्यवहार किया है, उनके विरुद्ध जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए ।

3-अस्पताल गेट पर प्रेस पहचानपत्र धारक पत्रकारों के लिए सहज प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

4- भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए संबंधित कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण दिया जाए।

सरताज अहमद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकार देश की आत्मा हैं, और उनके सम्मान की रक्षा संयुक्त पत्रकार महासभा का सर्वोच्च दायित्व है इस ज्ञापन कार्यक्रम में जिलेभर से पत्रकारों एवं संगठन के पद अधिकारी पहुंचेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *