वाराणसी शासन द्वारा संचालित ‘मिशन शक्ति अभियान-05’ के तहत पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के आदेशानुसार शनिवार शाम को थाना कैंट पुलिस ने एक प्रेरणादायक ‘रन फॉर सुरक्षा’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की सुरक्षा और आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अपनी दबंग कार्यशैली के लिए वाराणसी में हमेशा चर्चा में रहने वाली एडीसीपी वरुणा जोन ‘लेडी सिंघम’ नीतू काद्दयान ने शिरकत की । उनके साथ एसीपी कैंट नितिन तनेजा, प्रभारी निरीक्षक कैंट शिवाकांत मिश्रा, नदेसर चौकी प्रभारी सुमित पांडेय, कार्यवाहक चौकी प्रभारी फूलवटिया आशीष श्रीवास्तव, उप निरीक्षक सत्यम यादव, दीक्षा पांडेय और मीना यादव सहित पूरी पुलिस टीम एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


‘रन फॉर सुरक्षा’ में डायनेमिक इंग्लिश स्कूल, फूलवटिया के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। थाना कैंट पुलिस द्वारा आयोजित 500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रिया यादव ने प्रथम, संध्या कुमारी ने द्वितीय, माहि मिश्रा ने तृतीय और नीरज भारतद्वाज ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इन विजेता बालिकाओं को वाराणसी की गलियारों में अपनी अलग पहचान रखने वाली एडीसीपी ‘लेडी सिंघम’ नीतू काद्दयान के हाथों पुरस्कार वितरित किए गए , जिसने बच्चों का उत्साह दोगुना कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक दीपक श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित बालिकाओं को आत्मरक्षा और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने बालिकाओं को ‘मिशन शक्ति’ के उद्देश्यों से अवगत कराया और इस अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उन्हें सशक्त और जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन न केवल एक दौड़ थी, बल्कि यह नारी शक्ति को आगे बढ़ने और सुरक्षित महसूस करने के लिए दिया गया एक महत्वपूर्ण संदेश था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *