बहु आयामी समाचार एमडी न्यूज़ वॉइस ब्यूरो चीफ लखनऊ मंडल मोहम्मद आमिर 12 अक्टूबर

लखीमपुर खीरी।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर साथिया फाउंडेशन द्वारा “सशक्त नारी–सशक्त समाज” अभियान के तहत एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल में किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश कोएलिशन टू एम्पावर गर्ल्स (UPCEG) के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना था।
मुख्य अतिथि सुजीता कुमारी, सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने कहा कि “बालिकाएं समाज की वास्तविक शक्ति हैं। उन्हें समान अवसर और आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ने का प्रोत्साहन देना हर परिवार का कर्तव्य है।”कार्यक्रम की अध्यक्षता मधु त्रिपाठी, प्रधानाचार्य, विद्या निकेतन इंटर कॉलेज ने की। उन्होंने कहा कि साथिया फाउंडेशन निरंतर बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रभावी कार्य कर रही है। संस्था का लक्ष्य 25,000 से अधिक किशोरियों तक सरकारी योजनाओं और अवसरों की जानकारी पहुंचाना है, ताकि वे अपने जीवन को सशक्त बना सकें।अति विशिष्ट अतिथि गरिमा अखिलेश वर्मा, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ (सर्जन हॉस्पिटल), ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर बालिकाओं की जांच की और उनके सपनों को साकार करने के लिए मार्गदर्शन दिया।विशिष्ट अतिथियों में मंजुलता (अध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा लखीमपुर), अपूर्वा शर्मा (सब-इंस्पेक्टर, प्रभारी मिशन शक्ति), मोना भसीन (महिला उद्यमी), डॉ. सौरभ वर्मा (डेंटल सर्जन), खदीजा जमाल (वरिष्ठ अधिवक्ता) और आरती भदौरिया (जिला मंत्री, भाजपा) शामिल रहीं। सभी ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन पूजा पांडे ने किया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को मिला सम्मान
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया मल्लिका गुप्ता, UPSC के माध्यम से भारतीय सांख्यिकी सर्वेक्षण विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर चयनित।अनुष्का वर्मा, चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) परीक्षा उत्तीर्ण।प्रज्ञा वर्मा, तान्या पटेल और अनुष्का वर्मा, NEET परीक्षा में सफल रहीं।
बालिकाओं की प्रस्तुतियों ने बांधा समा
बालिकाओं ने “सशक्त नारी–सशक्त समाज” विषय पर भाषण प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनसे पूरे सभागार में उत्साह और प्रेरणा का वातावरण बना रहा। विजेता छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
साथिया फाउंडेशन की कीर्ति शुक्ला, रचना तिवारी, दुर्गा भारद्वाज, शुचि पटेल, धनदेवी वर्मा, अवंतिका एवं समीरा ने अतिथियों का स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *