*मितौली ब्रेकिंग* * गुफरान खान रिपोर्ट
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस का पथ संचलन रविवार को निकाला गया यह आयोजन संघ की स्थापना दिवस और शताब्दी वर्ष के अवसर पर खंड मितौली में किया गया जिसमें स्वयं सेवकों ने अनुशासन संगठन और एकता का संदेश दिया कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और ध्वज वंदन के साथ हुई स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में नगर का भ्रमण करते हुए पथ संचलन किया *पथ संचलन का संचालन मुख्य शिक्षक सूर्यांश ने किया वक्ता विष्णु दत्त ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू खंड कार्यवाह विपिन कुमार भट्ट जिला मंत्री ब्रजेश सिंह पूर्व ग्राम प्रधान मितौली दिनेश कुमार मास्टर सम्मिलित रहे*पथ संचलन मार्ग में मितौली ग्राम प्रधान *नीरज कश्यप,* *अमित गुप्ता* *राजकुमार गुप्ता* *सुरेश राठौर* ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया इस अवसर पर *अशोक कुमार राज,* *सूरज मिश्रा* *विश्वनाथ श्रीवास्तव, सत्यराम राज विक्रम राज* सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे

