– *डीएम की बेटी की मनमोहक प्रस्तुति ने ऑडिटोरियम में बिखेरा संस्कृति का जादू* जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता बाराबंकी। परंपरा, संस्कृति और कला के संगम के रूप में प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी इस वर्ष भी रंगों और विविध प्रतिभाओं से जीवंत है। रविवार की सांस्कृतिक संध्या को विशेष बना दिया जब जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की आठ वर्षीय बेटी नव्या त्रिपाठी ने मंच पर कदम रखते ही अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। रामचरितमानस की चौपाई से शुरू हुई उनकी प्रस्तुति और फ़िल्म ‘कलंक’ के गीत ‘घर मोरे परदेसिया’ पर उसने अपनी कोमल भावभंगिमा, सटीक नृत्य मुद्राओं और लयबद्ध प्रस्तुति से दर्शकों का ध्यान पूरी तरह खींच लिया। ऑडिटोरियम में तालियों की गड़गड़ाहट से उसका उत्साह और बढ़ गया और दर्शक मंत्रमुग्ध होकर उसकी प्रस्तुति का आनंद लेने लगे। मंच संचालकों और सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने उसकी अद्भुत प्रस्तुति की सराहना की और कहा कि “देवा मेला तभी सार्थक बनता है जब नई पीढ़ी की प्रतिभाएं मंच पर अपनी चमक बिखेरती हैं।” नन्हीं कलाकार की यह शानदार परफॉर्मेंस यह संदेश देती है कि कला, लगन और भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम उम्र की सीमा नहीं जानते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *