MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर थाना सिखेडा व कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी प्रपत्र तैयार कर कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले यूरिया उर्वरक की खरीददारी तथा अवैध भंडारण व कालाबाजारी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 80 बैग यूरिया, एक पिकअप ट्रक तथा 01 होण्डा सिटी कार बरामद।
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनाराण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री राजू कुमार साव तथा थाना प्रभारी सिखेडा श्री योगेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सिखेडा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 13.10.2025 को थाना सिखेडा पुलिस व कृषि विभाग की संयुक्त टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कुछ लोग फर्जी पेपर तैयार कर कृषि कार्य में प्रयोग होने वाले यूरिया उर्वरक की कालाबाजारी कर रहे हैं तथा जानसठ रोड से एक पिकअप ट्रक में यूरिया लादकर आ रहे हैं। सूचना पर थाना पुलिस एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा धन्धेडा पुलिया पर संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। कुछ समय पश्चात एक पिकअप ट्रक व एक कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रोका गया तथा वाहनों को तलाशी ली गयी तो पिकअप में 80 बैग यूरिया मिला जिसे फर्जी कागजात तैयार कर ले जाया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा मौके से 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 80 बैग यूरिया एक पिकअप तथा एक होण्डा सिटी कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिखेडा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण-
80 बैग यूरिया (चम्बल फर्टिलाइजर एण्ड कैमिकल ब्राण्ड के)
01 पिकअप ट्रक (यूपी 12 बीटी 3787)
01 होण्डा सिटी कार (डीएल 10 सीयू 8643)
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
- मु0अ0सं0-128/2025 धारा 318(4),336 (3), 340(2), 338 बीएनएस व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त उमंग वशिष्ठ द्वारा बताया गया कि वह नकली कागज तैयार कर कृषि कार्य में प्रयोग होने वाले यूरिया उर्वरक की खरीददारी करता है तथा यूरिया का अवैध रूप से भंडारण करता है। फर्जी प्रपत्रों से खरीदे गये यूरिया को हमलोग श्रीराम बायोटेक इन्डस्ट्रीज में ले जाते हैं जहां हम यूरिया खाद से PDM (Potash Derived Trom Molasses) PROM (Phosphate Reach Organic Manure) तथा OM (Organic Manure) आदि कृषि कार्य में प्रयोग होने वाले उर्वरक तैयार कर बाजार में बेचते हैं। इस प्रकार अभियुक्तगण द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर यूरिया की खरीददारी/अवैध भंडारण व परिवहन किया जाता है।
गिरफ्तारकर्ता टीम का विवरण-
- प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र सिंह थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- श्री राहुल सिंह तेवतिया जिला कृषि अधिकारी, मुजफ्फरनगर।
- श्री राहुल चौधरी कृषि विभाग, मुजफ्फरनगर।
- 30नि0 श्री नेमपाल सिंह थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री अरूण कुमार थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री रामकुमार शर्मा थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- का0 63 विक्रान्त कुमार थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- का0 26 सन्नी कुमार थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
- रमन पाण्डेय पुत्र मनेश्वर प्रसाद निवासी नयागांव थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- उमंग वशिष्ठ पुत्र आलोक वशिष्ठ निवासी मौ० लक्ष्मण विहार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
- इन्तजार पुत्र जमीर हसन निवासी किदवई नगर थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
बरामदगी का विवरण-
80 बैग यूरिया (चम्बल फर्टिलाइजर एण्ड कैमिकल ब्राण्ड के)
01 पिकअप ट्रक (यूपी 12 बीटी 3787)
01 होण्डा सिटी कार (डीएल 10 सीयू 8643)
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
- मु0अ0सं0-128/2025 धारा 318(4),336 (3), 340(2), 338 बीएनएस व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त उमंग वशिष्ठ द्वारा बताया गया कि वह नकली कागज तैयार कर कृषि कार्य में प्रयोग होने वाले यूरिया उर्वरक की खरीददारी करता है तथा यूरिया का अवैध रूप से भंडारण करता है। फर्जी प्रपत्रों से खरीदे गये यूरिया को हमलोग श्रीराम बायोटेक इन्डस्ट्रीज में ले जाते हैं जहां हम यूरिया खाद से PDM (Potash Derived Trom Molasses) PROM (Phosphate Reach Organic Manure) तथा OM (Organic Manure) आदि कृषि कार्य में प्रयोग होने वाले उर्वरक तैयार कर बाजार में बेचते हैं। इस प्रकार अभियुक्तगण द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर यूरिया की खरीददारी/अवैध भंडारण व परिवहन किया जाता है।
गिरफ्तारकर्ता टीम का विवरण-
- प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र सिंह थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- श्री राहुल सिंह तेवतिया जिला कृषि अधिकारी, मुजफ्फरनगर।
- श्री राहुल चौधरी कृषि विभाग, मुजफ्फरनगर।
- 30नि0 श्री नेमपाल सिंह थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री अरूण कुमार थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री रामकुमार शर्मा थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- का0 63 विक्रान्त कुमार थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- का0 26 सन्नी कुमार थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।