रिपोर्ट-हरेन्द्र प्रताप सिंह

एमडी न्यूज़ बिजुआ

बिजुआ खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी में रुद्रापुर और मतई पुरवा के बीच बीती देर रात एक Alto K10 कार पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार में सवार दो लोग एयरबैग खुलने के कारण बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों ने सुबह घटना की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार,

कार पेड़ से टकराई, एयरबैग खुलने से बची जान

रुद्रापुर में दो लोग बीती रात बाल-बाल बचे

बिजुआ खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी में रुद्रापुर और मतई पुरवा के बीच बीती देर रात एक Alto K10 कार पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार में सवार दो लोग एयरबैग खुलने के कारण बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों ने सुबह घटना की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार (UP32PV8169) का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद वह सामने एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गए।

कार में सवार लोगों की पहचान करन राज उर्फ पारुल राज, निवासी ग्राम चौखड़ा, जनपद लखीमपुर खीरी (थाना भीरा) और नरेंद्र शर्मा, निवासी पिपरिया धनी, जनपद लखीमपुर खीरी (थाना भीरा) के रूप में हुई है। दुर्घटना के समय कार पारुल राज चला रहे थे।

ये दोनों रविवार देर शाम लखीमपुर में एक मोबाइल कंपनी की मीटिंग में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। करन राज उर्फ पारुल राज की पड़रिया तुला में ‘पारुल मोबाइल शॉप’ और ‘पारुल गारमेंट्स’ के नाम से दो बड़ी दुकानें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *