स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता नगर निगम, जिम्मेदार अफसर बने मूकदर्शक

लखनऊ। नगर निगम ज़ोन-6 के वार्ड फाज़िल नगर क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। वार्ड के मौजूदा पार्षद लईक आगा के क्षेत्र घंटाबेग गडैय्या (दरगाह हज़रत अब्बास रोड) पर महीनों से सफाईकर्मी नहीं पहुंचे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि न तो यहाँ झाड़ू लगाई जाती है और न ही कूड़ा उठाया जाता है। इलाके की गंदगी और जाम नालों की स्थिति स्वच्छ भारत मिशन की सच्चाई बयां करती है।
निवासियों ने बताया कि पिछले एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नाले के ऊपर पत्थर तक नहीं डाले गए हैं। कई बार नगर निगम और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई, मगर कार्रवाई के नाम पर अब तक कुछ नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “विभागीय अधिकारी शायद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं।”
अभी हाल ही में ठाकुरगंज क्षेत्र के मंजू टंडन में खुले नाले की वजह से एक बड़ा हादसा हो चुका है, बावजूद इसके संबंधित अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।
रिपोर्ट मो शाबान एम डी न्यूज़ चीफ़ ब्यूरो लखनऊ