✍️ गुफरान खान रिपोर्ट

*मैगलगंज खीरी*
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष अवसर पर सोमवार शाम विजयदशमी उत्सव के रूप में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्रीपाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ।
पथ संचलन का नेतृत्व परिवार प्रबोधन प्रमुख खंड के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आशुतोष जी ने की। स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में बैंड की धुन पर अनुशासित कदमताल के साथ सामाजिक समरसता और राष्ट्रभक्ति का सशक्त संदेश दिया। मार्ग में जगह-जगह स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की गई।
इस अवसर पर छविनाथ जी, आशीष जी (जिला समग्र ग्राम विकास प्रमुख), मनीष जी (जिला शारीरिक प्रमुख), राजकुमार जी (जिला बौद्धिक प्रमुख, सीतापुर), रामनरेश जी (जिला बौद्धिक प्रमुख), वेद प्रकाश जी (खंड संघ चालक, पसगवां), आशुतोष जी (खंड कार्यवाह, पसगवां), अमरनाथ जी (सह खंड बौद्धिक प्रमुख), शिवशंकर जी, बिपिन जी (खंड कार्यवाह, मितौली), भाजपा मंडल अध्यक्ष राम मोहन जी, श्याम किशोर जी, नरेंद्र जी, हर्ष जी, वेदु जी, भारत जी, अरविंद जी सहित अनेक गणमान्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला कार्यवाह ने कहा कि शताब्दी वर्ष पर संघ “पंच परिवर्तन” के मंत्र के साथ समाज में जागरूकता का अभियान चला रहा है। इनमें —
स्व का बोध कुटुंब प्रबोधन सामाजिक समरसता पर्यावरण संवर्धन नागरिक कर्तव्य इन पांच आयामों पर विशेष बल दिया जा रहा है।
पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासन, संगठन और राष्ट्रनिष्ठा का अद्भुत परिचय दिया, जिससे पूरा कस्बा राष्ट्रभावना से ओतप्रोत हो उठा।