रिपोर्ट-जयप्रकाश सिंह
अलीगढ़। थाना गोण्डा क्षेत्र में हुई रिंकू पुत्र हरप्रसाद निवासी कलुआ बेलोट की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली ।गोंडा पुलिस ने मृतक रिंकू की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रेमी संबंध में बाधा बनने पर पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के साजिश रची थी।
घटना की जानकारी के अनुसार गोण्डा क्षेत्र के गांव कलुआ बेलोट निवासी रिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रिंकू चिनाई मिस्त्री का काम करते थे। घटना उस वक्त हुई अपनी पत्नी बृजेश और बच्चे के साथ दवा लेकर मुरवार क्लीनिक से बाइक से लौट रहे थे ।

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। हलाकि परिवार के सदस्यों ने मृतक की पत्नी और बृजेश पर सक जताया। पुलिस ने जब सख्ती से बृजेश से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बृजेश ने बताया कि गांव के एक युवक से प्रेम संबंधित था। रिंकू उनके संबंधों में बाधा बन रहा था। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रिंकू की हत्या की योजना बनाई। बृजेश ने ही दवा लेने के बहाने अपने पति को फोन करके बुलाया और कंपाउंडर के फोन से प्रेमी को फोन कर मौके पर बुलाया था। पुलिस ने पत्नी बृजेश और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।