थाना बसई अरेला पिनाहट/ आगरा से बड़ी खबर.
एक मासूम गोरेलाल पुत्र अशोक कुमार निवासी मानिकपुरा को जान से मारने का प्रयास उमेश उर्फ खरा मानिकपुरा निवासी ने किया,,
पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस व्यक्ति ने पहले भी तीन घटनाओं को दिया है अंजाम,,
वही पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि उमेश को उसके परिजन पहले से ही पागल बताते हैं लेकिन उमेश बिल्कुल भी पागल नहीं है यह बाहर हलवाई का कार्य करता है तथा घर पर आकर के छोटे-छोटे बच्चों को और महिलाओं को अपना निशाना बनाता है इसकी शादी नहीं हुई है ऐसी हालत से यह अश्लील हरकतें कभी-कभी करता है इसलिए इसके परिजन इसको पागल बता कर हर बार बचाने का प्रयास करते हैं,,
वही पीड़ित परिवार का कहना है कि मेरा बेटा उम्र करीब 12 वर्ष शाम करीब 3:00 बजे पड़ोसी गांव नगला भरी में हो रही रामलीला को देखने के लिए घर से निकला था जो कि उमेश द्वारा अजंता राज मिल्क प्रोडक्ट के पास रोक कर सुनसान जगह पर ले गया जहां पर बच्चे के साथ क्रूर उमेश ने बेरहमी से मारा पीटा तथा मरणासन्न हालत में छोड़ा ,,
वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि घात लगाए बैठा दबंग गुंडा किस्म का व्यक्ति मेरे बच्चे को रास्ते में रोक कर एक सुनसान जगह पर ले गया जहां उसने गले में फंदा डालकर पहले तो जान का प्रयास किया फिर सर में किसी भारी हॉकी या ईंट पत्थर से चोट पहुंचाई है तथा बेटे के सीन और पेट में भारी लाते मार मार कर मरणासन्न हालत में छोड़ दिया था,,
वही बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है किंतु तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी प्रशासन अभी भी चुप्पी साधे हुआ है,,
वहीं प्रशासन द्वारा अपराधी के भाई को एक दिन थाने में बैठाया गया किंतु फिर भी उसे राजनीतिक दवाव में आकर प्रशासन द्वारा छोड़ दिया गया है वहीं अभी तक पीड़ित परिवार को थाना बसई अरेला द्वारा इंसाफ नहीं दिलाया गया,,
वही ग्रामीणों का कहना है कि परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है बच्चे की हालत गंभीर बनी,,
वही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर 4 घंटे में तत्काल थाना बसई अरेला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों को जेल नहीं भेजा गया तो आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को शाम को थाने का घेरा किया जाएगा जिसमें भारतीय भाईचारा महासंघ पूरी तरह परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होने को बताया गया है,,
वही ग्रामीणों एवं पीड़ित परिवार का आरोप है कि अपराधी को बचाने का कर रही है पुलिस प्रयास थाना बसई अरेला की पूरी है घटना,,
*रिपोर्टर
विश्वनाथ वर्मा ,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
