रिपोर्ट-रफीउल्लाह खान
रामपुर।दिनाँक 14 अक्टूबर को बिलासपुर नवीन मंडी पहुंच कर रामपुर सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने धान तुलाई सेंटर का निरीक्षण किया। जो कि किसानों द्वारा लगातार घटतोली एवं कटौती की शिकायत की जा रही थी। इस शिकायत के मिलने पर सांसद द्वारा ओचक निरीक्षण किया गया। जिस पर सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने मंडी समिति के सचिव एवं एसडीएम बिलासपुर को किसानों के बीच बुलाकर दोनों अधिकारियों के बीच में किसानों से उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को घटतोली बंद किए जाने एवं MSP का पूरा लाभ दिए जाने के निर्देश दिए।

कहा अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले सत्र में किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से लोकसभा में उठाया जाएगा। इसके बाद सांसद नदवी ने मोहल्ला भट्टी टोला में अनस खान की फूपो के इंतकाल मैं पहुंच कर उनके लिए दुआएं मगफिरत की। इस मौके पर सपा नेता मोहम्मद अनस खान सांसद प्रतिनिधि अतहर अली खान वरिष्ठ नेता मोहम्मद याकूब खान ,किसान नेता साहब सिंह कोटिया ,सांसद मीडिया प्रभारी महबूब अली पाशा, एडवोकेट सरदार सतपाल सिंह साहिब खान पूर्व प्रधान मंसूर खान संजीव यादव आशु खान अरशद पाशा हाफिज नूरी नासिर शेख ओवैस खान मंगल सेन यादव लक्ष्य यादव मेहंदी हसन अयान खान रईस खान आदि लोग मौजूद रहे ।

