महराजगंज / निचलौल।
सरस्वती देवी पी. जी. कॉलेज निचलौल में मंगलवार को नवीन प्रवेशित छात्र-छात्राओं एवं विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडल विजेता छात्राओं के सम्मान में भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह “आरंभ 2.0” का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की मेधा सूची में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्राएँ अर्पिता शर्मा और वैष्णवी त्रिपाठी को कॉलेज परिवार द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री पवन दूबे एवं उप प्रबंध निदेशक श्रीमती स्वेतलाना दूबे ने दोनों छात्राओं को सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि पर शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया।
“शिव शती वियोग” और “कंस वध” पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
इसके अलावा “होली खेले मसाने में”, “खइके पान बनारस वाला”, “माँ शेरो वाली” जैसे लोकनृत्य तथा विभिन्न राज्यों की भाषाओं पर आधारित एकल एवं समूह नृत्य प्रस्तुतियों ने पूरे सभागार को तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा दिया।

कार्यक्रम देर रात 9 बजे तक चला, जिसमें 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य आदित्य सिंह एवं ब्रिजेश उपाध्याय ने संयोजन एवं ऊर्जा से भरपूर शैली में किया।

इस अवसर पर प्राचार्य सुनील पाण्डेय, कुलदीप पाण्डेय, दीपक मिश्रा, श्याम बिहारी अग्रवाल, डॉ. कुलदीप पाठक, अमित मिश्रा, वशिष्ठ नारायण पाण्डेय, सचितानंद दूबे, गोपाल ओझा, धर्मेन्द्र पटेल, विजय पटेल, आलोक, पल्लवी त्रिपाठी, प्रमोद शर्मा, सर्वेश तिवारी, डॉ. राम दरस, संदीप जी, अवनीश पाण्डेय, देवेंद्र पाण्डेय, दीव्य दीपक, मनोज यादव सहित महाविद्यालय परिवार के सभी छात्र छात्राएं एवं स्टाफगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *