मात्र 12 घण्टे के अन्दर लूट करने वाले 02 लूटेरे अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार।(01 घायल सहितगिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गये 4500/- रूपये, घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल व अवैध शस्त्र बरामदMD News बहुआयामी सामाचार चैनलजिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगरजानपद मुजफ्फरनगर थाना नई मण्डी बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही दिनांक 15.10.2025 को वादी आस मौहम्मद पुत्र मुश्ताक निवासी बिलासपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा मेरे पिता से पैसे लूटकर भागना व विरोध करने पर उन्हे गम्भीर रूप से घायल कर देने की घटना कारित की गयी है प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 514/25 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के सफल अनावरण हेतु थाना नई मण्डी पर पुलिस टीम का गठन किया गया दिनांक 15/16.10.2025 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लूट की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तगण थोडी देर में एटूजेड रोड से कही भागने की फिराक में है सूचना पर विश्वास करते हुए थाना नई मण्डी पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग करने लगी। कुछ समय पश्चात मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु बदमाशों द्वारा मोटर साइकिल को न रोकते हुए भागने का प्रयास किया, तेज गति होने के कारण बदमाशों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी। खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश इदरीश पुत्र अनीश निवासी बन्धेडी घायल हो गया जिसे पुलिस टीम द्वारा घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा दूसरे बदमाश को भागने का मौका दिये बिना आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गये 4500/- रूपये, 01 मोटर साइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*1.* इदरीश पुत्र अनीश निवासी बन्धेडी महावतपुर थाना सिविल लाइन रूडकी हरिद्वार(घायल) *2.* निहाल पुत्र नसीर आलम निवासी बन्धेडी महावतपुर थाना सिविल लाइन रूडकी हरिद्वारबरामदगी का विवरण- 01 होण्डा साईन मोटर साइकिल(घटना में प्रयुक्त) 4500/- रूपये(थाना नई मण्डी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 514/25 धारा 309(6) बीएनएस से सम्बन्धित) 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर। 01 चाकू नाजायज।
