बहुआयामी समाचार लखीमपुर खीरी संवाददाता संदीप कुमार एम डी न्यूज
लखीमपुर खीरी 16 अक्टूबर दीपावली की खुशियों से पहले जिले के किसानों के चेहरे मुस्कुराए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के किसान और जनहित नीतियों को जमीनी रूप देने के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की सक्रिय पहल पर जनपद की की सभी तहसीलों में करीब 1000 लघु एवं सीमांत किसानों और जरूरतमंदों को तिरपाल वितरित किया गया या पल किसानों के लिए धन सूखने से लेकर गोवंश आश्रय तक दोहरा लाभ निश्चित करेगी सदर तहसील मैं मैं आयोजित कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और विधायक सदर योगेश वर्मा ने एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह के साथ किसानों को तिरपाल और लंच पैकेट वितरित किया इसी क्रम में निघासन पलिया धौरहरा मोहम्मदी मितौली गोला तहसीलो मैं उप जिलाधिकारी ने स्थानी जनपद निधियां की उपस्थिति में या वितरण कार्य संपन्न किया डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कहा कि प्रशासन की लक्ष्य लघु एवं सीमांत किसानों को हर स्तर पर सहयोग एवं सुरक्षा प्रदान करना है उन्होंने बताया कि दीपावली के पूर्व तिरपाल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को मौसमी जोखिमों से फसल की रक्षा और गोवंश के संरक्षण का व्यवहारिक समाधान उपलब्ध कराया गया है
विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा किया हमारे किसानों के प्रति जिम्मेदारी और मुख्यमंत्री योगी यानी आदित्यनाथ कि किसने जनहित तहसील नीतियों का जमीनी क्रिया निवेदन है डम दुर्गा शक्ति नागपाल के पहल से किसानों को मिले या ट्रिपल उन्हें न केवल फसल सुरक्षित करने मदद करेंगे बोल की गोवंश के संरक्षण में भी सहारा बनेंगे हमारा प्रयास है की हर लघु और सीमांत किसान तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे बताते चले किया पहल किसानों के लिए दोहरा लाभ प्रदान करेगी एक और कटाई के दौरान नमी युक्त धान को सुखाने में यह तिरपाल सहायक सिद्ध होंगे वहीं दूसरी ओर बरसात के मौसम में गोवंश को आश्रय प्रदान करने में भी उपयोगी रहेंगे
तहसीलों में भी चला भी चला गया नदियों अफसर ने किस को सपेरा तिरपाल जिले की सभी तहसीलों में तिरपाल वितरण का कार्य जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ तहसील द्वारा में विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने एसडीम शशिकांत मणि के साथ किसानों को ट्रिपल वितरित किए मितौली में एसडीम मधुसूदन गुप्ता ने विधायक प्रतिनिधि के साथ वितरण कार्यक्रम संचालित किया गोला तहसील में एसडीम युगांतर त्रिपाठी ने तहसीलदार के साथ मिलकर किसानों को लाभान्वित किया मोहम्मदी में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीम जॉइंट मजिस्ट्रेट संघ तिरपाल वितरण किया पलिया में तहसीलदार ज्योति वर्मा ने किसानों को तिरपाल सौपे जबकि निघासन में एसडीम राजीव कुमार निगम ने वितरण कर संपन्न कराया
रिपोर्टर संदीप कुमार
