जिला अलीगढ के तहसील इगलास मे आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय महुआ में किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए कंपोजिट स्कूल रामपुर के छात्र – छात्राओं ने झंडा गाढ़ दिया l
सर्वांगीण विकास एवं वृद्धि के लिए सभी बच्चों का यह अधिकार है कि उन्हें वे सभी अवसर मिले जिनसे उनमें निहित क्षमताओं का भरपूर विकास हो सके।
जीवन के आरंभिक वर्ष वृद्धि, विकास और सीखने की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण होते हैं ।
।।खुशियां होती कहां है वह तो ढूंढनी पड़ती हैं।।
आज बच्चों की खुशियां देखते ही बन रही थी।
गले में मेडल पहने हाथों में ट्रॉफी लिए बच्चे बहुत ही सुंदर लग रहे थे।
साथ ही आज की विजय यात्रा में सहयोग एवम मार्गदर्शन करने के लिए श्री दिलीप सिंह इंचार्ज प्रधान अध्यापक, श्री रघुराज सिंह ,श्रीमती अनीता एवं श्रीमती बिंदु शर्मा का बहुत बहुत आभार
प्रवीण कुमार वार्ष्णेय
टीम इंचार्ज कंपोजिट स्कूल रामपुर इगलास अलीगढ़
आज रामपुर स्कूल कबड्डी ही नहीं अन्य गेम भी जीत कर आया।
आज इगलास मै सबसे ज्यादा प्राइज जीतने वाला विद्यालय बना।
हमारे खेल शिक्षक प्रवीन वार्ष्णेय जी कि मेहनत को धन्यवाद।
रिपोर्टर जयप्रकाश सिह
एम डी न्यूज़ अलीगढ
जिला अलीगढ के तहसील इगलास मे आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय महुआ में किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए कंपोजिट स्कूल रामपुर के छात्र – छात्राओं ने झंडा गाढ़ दिया l
सर्वांगीण विकास एवं वृद्धि के लिए सभी बच्चों का यह अधिकार है कि उन्हें वे सभी अवसर मिले जिनसे उनमें निहित क्षमताओं का भरपूर विकास हो सके।
जीवन के आरंभिक वर्ष वृद्धि, विकास और सीखने की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण होते हैं ।
।।खुशियां होती कहां है वह तो ढूंढनी पड़ती हैं।।
आज बच्चों की खुशियां देखते ही बन रही थी।
गले में मेडल पहने हाथों में ट्रॉफी लिए बच्चे बहुत ही सुंदर लग रहे थे।
साथ ही आज की विजय यात्रा में सहयोग एवम मार्गदर्शन करने के लिए श्री दिलीप सिंह इंचार्ज प्रधान अध्यापक, श्री रघुराज सिंह ,श्रीमती अनीता एवं श्रीमती बिंदु शर्मा का बहुत बहुत आभार
प्रवीण कुमार वार्ष्णेय
टीम इंचार्ज कंपोजिट स्कूल रामपुर इगलास अलीगढ़
आज रामपुर स्कूल कबड्डी ही नहीं अन्य गेम भी जीत कर आया।
आज इगलास मै सबसे ज्यादा प्राइज जीतने वाला विद्यालय बना।
हमारे खेल शिक्षक प्रवीन वार्ष्णेय जी कि मेहनत को धन्यवाद।
