लखीमपुर।मोहम्मदी विधानसभा के ग्राम बिचपुरी में ग्राम प्रधान रामनिवास पासी की अगुवाई में महाराजा लाखन पासी की जन्म जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर कस्ता विधानसभा अध्यक्ष सुरजीत पासी हुए शामिल। इस मौके पर
प्रेमजीत पासी मीडिया प्रभारी विधानसभा क्षेत्र मोहम्मदी, उमेश पासी, दिनेश पासी रामसेवक पासी विपिन पासी,अनुज पासी, हरेंद्र पासी,संत कुमार पासी, प्रदीप पासी, रामनिवास पासी, सुशील पासी,अनुज पासी,विमलेश पासी, अंकित पासी, प्रवीण पासी सहित महिलाएं बच्चे,भारी संख्या में लाखन आर्मी कार्यकर्ता, ग्रामीण व संम्भांत व्यक्ति शामिल हुए।

ब्यूरो रिपोर्ट पंकज कुमार