आगरा,कस्वा बाह के गाँव फरैरा में हत्याकांड: 5 साल की मासूम से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी दो दरिंदों को आज फांसी की सजा हुई,18 मार्च 2024 को बाह क्षेत्र के फरैरा गांव की 5 वर्षीय बेटी जो घर के पास नहर किनारे खेल रही थी इस दौरान गांव के ही अमित और निखिल रिश्ते में चाचा ने बच्ची को बहला फुसला कर ले जाकर दुष्कर्म किया और मासूम की नृशंश हत्या कर दी आरोपी यही नहीं माने उन्होंने बेटी के परिजनों को 6 लाख की फिरौती भी मांगी पुलिस द्वारा घटना का खुलासा करने पर आज आरोपी अमित और निखिल को फांसी की सजा सुनाई गई है,

रिपोर्टर, विश्वनाथ वर्मा
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
