पत्र सूचना कार्यालय वाराणसी द्वारा “वार्तालाप” मीडिया कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन।

पत्रकारों की संवेदनशीलता एवं तथ्यपरक खबरों का प्रकाशन राष्ट्र प्रगति के महत्वपूर्ण आधार हैं – विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह।

भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए आयोजित की जाती है “वार्तालाप”मीडिया कार्यशाला- निदेशक दिलीप कुमार शुक्ल।

वाराणसी, 16 अक्टूबर । पत्र सूचना कार्यालय, वाराणसी द्वारा आज सेवापुरी विकास खंड सभागार में एक दिवसीय “वार्तालाप” मीडिया कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य श्री धर्मेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्र सूचना कार्यालय, लखनऊ के निदेशक श्री दिलीप कुमार शुक्ल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक डॉ. बाला लखेंद्र तथा खंड विकास अधिकारी सेवापुरी श्री राजेश कुमार उपस्थित रहे। सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह ने मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया राष्ट्र की सजग प्रहरी है। संवेदनशीलता और तथ्यपरकता पत्रकारिता की आत्मा हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता समाज की दिशा और दशा तय करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काशी में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं, जिन्हें जन-जन तक पहुँचाने में मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।

पत्र सूचना कार्यालय, लखनऊ के निदेशक श्री दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि “वार्तालाप” मीडिया कार्यशाला का उद्देश्य भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पत्रकारों तक पहुँचाना तथा सरकार और मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करना है जिससे योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं, ऐसे में पत्रकारों द्वारा प्रकाशित जनोपयोगी खबरें समाज को जागरूक करने का कार्य करती हैं।
कार्यक्रम में आए कई लाभार्थियों ने सरकारी योजनाओं की लाभप्राप्ति का अपने अनुभव भी मुख्य अतिथि के सम्मुख साझा किए। एक लाभार्थी रीना देवी आयुष्मान कार्ड एवं पीएम आवास योजना के लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि इन योजनों से उन्हें बहुत फायदा मिला और और जीवन स्तर की ठीक करने में बहुत उपयोगी साबित हुआ है। वहीं एक दूसरे लाभार्थी भुवाल साव ने भी आयुष्मान कार्ड योजना को क्रांतिकारी पहल बताया।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डॉ. दिव्या खन्ना, प्राध्यापिका, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पर विस्तृत जानकारी दी। बीएचयू के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बाला लखेंद्र ने उपस्थित आंचलिक एवं ग्रामीण पत्रकारों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता के संदेश को सशक्त बनाने हेतु “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और सरदार पटेल के योगदान को स्मरण करते हुए ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को पुनः जागृत करना है।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पत्र सूचना कार्यालय, वाराणसी के श्री भारत भूषण तिवारी, प्रदीप राजभर, अर्चित आर्य, शिव कुमार झा, विनीत, अंकित एवं बृजेश का विशेष सहयोग रहा।

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *