* एम, डी न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट। मुजफ्फरनगर,थाना रतनपुरी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एवं थाना प्रभारी निरीक्षक रतनपुरी राकेश सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16.10.2025 को थाना रतनपुरी पुलिस नंगला भनवाडा तिराहा भट्टे के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तभी मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसें पुलिस टीम ने चैकिंग के लिए रूकने का इशारा किया। परन्तु उस व्यक्ति ने मोटर साइकिल नहीं रोकी ओर ग्राम भनवाडा के जंगल की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोटर साइकिल को लेकर भागने लगा तो पुलिस को बदमाश होने का शक हुआ। पुलिस टीम ने उस व्यक्ति का पीछा किया। तेज गति होने के कारण बदमाश की मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी। तो बदमाश ने अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देख तो पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए ईख के खेत में घुस गया। बदमाश की फायरिंग से पुलिस टीम बाल-बाल बची। तो पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश के पैर मे गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। तो पुलिस टीम ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315, बोर 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोटर साइकिल बरामद की गयी। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती करा गया।पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर बदमाश ने अपना नाम साबिर पुत्र फत्ता निवासी ग्राम नंगला थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर बताया।थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा बदमाश के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

