
आदर्श श्रीवास्तव एम डी न्यूज
वाराणसी। दीपावली पर्व और छठ पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गई है। ऐसे में कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट हो गई है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. मैं पुलिसकर्मियों के साथ कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया इस दौरान ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था देखी और रेलवे अधिकारियों से कहां की ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर चलने वाले पर सख्त कार्रवाई करें वही भीड़ होने पर पूरी सतर्कता बरती जाए ताकि किसी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जाए वही सिगरा क्षेत्र में ही भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी उन्होंने जीआरपी को निर्देशित किया कि त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष सतर्कता बरते। वही एसीपी ईशान सोनी ने भी सड़क पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। और कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।