ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
एम डी न्यूज़ चैनल
रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ
थाना विभूति खंड में वीआईपी अधिकारियों का कार्यालय है जहां पर अक्सर हजारों गाड़ियां दौड़ती है लेकिन अभी तक इन अधिकारियों का नजर इन गड्ढा पर नहीं गई है तथा अन्य नागरिक जब गुजरते हैं या बैटरी रिक्शा गुजरती है तो उनको डर लगती है की गाड़ी कहीं पलट ना जाए लेकिन इन नागरिकों पर अधिकारियों का कोई फर्क नहीं पड़ता है कार्यालय जो अधिकारियों का है जैसे जीएसटी रिटर्न कार्यालय बैंक ऑफ़ बड़ोदा कार्यालय उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड कार्यालय तथा अन्य कार्यालय है

उधर सीवर की वजह से खुदाई हो रही है बची हुई सड़क जो होती है और रोड पर ही अधिकारियों की गाड़ी खड़ी रहती है जिससे आने जाने वालों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है