थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज

आज दिनांक 17/10/2025 को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान फेज 5.0 एंटी रोमियो के तहत क्षेत्र में भ्रमण किया गया तो ग्राम त्रिलोकपुर में क्रांतिकारी इंटर कॉलेज में छात्राओं को एकत्रित करके मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान व साइबर संबंधित अपराध के बारे मे अवगत कराया। उन्हें किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु वीमेन पावर लाइन 1090 व UP112 व ऑपरेशन कवच व 181 महिला हेल्पलाइन व 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व 1098 चाइल्ड लाइन व 155260 व 1930साइबर क्राइम अपराध के बारे में बताया गया व अन्य कानूनी जानकारी दी और महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया।
रिपोर्टर धर्मेंद्र सिंह