
प्रयागराज | धनतेरस के अवसर पर शहर के प्रमुख बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी गई सोने-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं लोगों ने धनतेरस के शुभ मुहूर्त में खरीदारी को शुभ मानते हुए जमकर सामान खरीदा बाजारों में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखी गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।सोने-चांदी की कीमतें बढ़ने के बावजूद लोगों ने जमकर खरीदारी की।
बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों की भी जबरदस्त मांग देखी गई लोगों ने धनतेरस के शुभ मुहूर्त में खरीदारी को शुभ मानते हुए जमकर सामान खरीदा।
व्यापारियों ने बताया कि इस बार धनतेरस पर कारोबार अच्छा रहा लोगों ने जमकर खरीदारी की जिससे व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हुआ व्यापारियों ने बताया कि इस बार धनतेरस पर 1 लाख करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है ।
रिपोर्टर – अनुज कुमार