
सेवापुरी स्थित बी.आर.सी. पर राज्य अध्यापक पुरस्कार 2024 प्राप्त शिक्षक चक्रधर चंद्र चौबे के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी श्री संजय कुमार यादव ने चौबे जी को अभिनंदन पत्र प्रदान करते हुए उन्हें युग निर्माता की संज्ञा दी। उन्होंने चौबे जी द्वारा विद्यालय को समुदाय से जोड़ने के प्रयासों की सराहना की और कहा कि सभी शिक्षक उनसे प्रेरणा लें एवं उनके जैसे प्रतिष्ठित शिक्षक बनने का प्रयास करें।अपने संबोधन में चक्रधर चंद्र चौबे जी ने खंड शिक्षा अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया और इस सम्मान को समस्त शिक्षकों को समर्पित किया।अभिनंदन समारोह में नोडल शिक्षक, संकुल शिक्षक, प्रधानाध्यापकगण एवं शिक्षामित्रगण उपस्थित रहे।