ब्रेकिंग न्यूज बाजना मथुरा शीर्षक: नौहझील थाना की टीम ने छात्राओं को किया जागरूक रिपोर्टर– दीपक कुमार मुख्य: जपनद मथुरा के कस्बा बाजना ब्लॉक नौहझील में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत वेदप्रकाश इण्टर कॉलेज में नौहझील थाना की टीम ने छात्राओं को जागरूक किया।इसमें प्रिंसिपल शशि शर्मा द्वारा विमेन हेल्पलाइन नंबर की जानकारी थाना द्वारा देने पर आभार प्रकट किया। और मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत चलाए जा रहे इस अभियान की प्रशंसा भी की।
