ब्रेकिंग न्यूज़ बाजना मथुरा शीर्षक: सुरीर में वर्षा वाश का भव्य आयोजन रिपोर्टर –दीपक कुमार मुख्य: जनपद मथुरा के कस्बा बाजना के पास सुरीर गांव में अंबेडकर पार्क में वर्षा वाश का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें पंडित श्याम सुंदर शर्मा मुख्य अतिथि मौजूद रहे। और सुरीर के स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।पंडित श्याम सुंदर शर्मा पार्क की मरम्मत हेतु पटाव और सीमेंट के खर्च की भी जिम्मेदारी ली। और वहां पर बाहर से कलाकार भी आए जिन्होंने अंबेडकर संगीत सुनाकर लोगों का मनोरंज किया।#बाजना( मथुरा )





