जनपद – मथुराथाना – नौहझीलमु0अ0सं0 – निलदिनांक घटना- 18.10.25 समय 11.25 बजे दिनांक सूचना – 18.10.2025 समय 11.30 बजे वादी – निलअभियुक्त – निलघटनास्थल – यमुना एक्सप्रेसवे ओवर ब्रिज बाजना कट के ऊपर नोएडा से मथुरा विवरण – सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 18.10.2025 को समय करीब 11.25 बजे सवारी उतार रही अज्ञात रोडवेज में मोटरसाईकल नं0 UP80HD6920 रायल इन्फील्ड बस में घुस गयी है। बाइक सवार ध्रुव अग्रवार एवं वेदांश पुत्रगण अमित अग्रवाल नि0 विजय नगर थाना हरिपर्वत आगरा गम्भीर रूप से घायल हो गये है। जिन्हे उपचार हेतु सीएचसी नौहझील भेजा गया है। बाइक को रोड से हटवाकर चौकी पर खडा कराया गया। रोडवेज बस की तलाश की जा रही है। मौके पर यातायात व्यवस्था सुचारू है। घायलों के परिवारीजनों को सूचना दे दी गयी है।सादरवरिष्ठ पुलिस अधीक्षकजनपद मथुरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *